न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन बिना कोई विकेट खोए 63 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज टॉम लाथम (26) और टॉम ब्लंडेल (34) रविवार को अपनी पारी ज्यादा दूर तक नहीं ले जा पाए और क्रमश: 49 और 34 रन पर आउट हो गए। तीसरे दिन न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशकीय 52 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जीत रावल ने 31, रॉस टेलर ने 22, कोलिन ग्रैंडहोमे ने 20 और टॉड एस्टल ने 25 रनों का योगदान दिया। इन सब खिलाड़ियों ने क्रीज पर जमने का वक्त बिताने के बाद विकेट गंवाया। इस कारण मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और 95.4 ओवरों में 251 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नॉथन लियोन के अलावा पैट कमिंस को तीन विकेट निकाले, जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट लिया। कीवी टीम का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।