बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वह वेस्टइंडीज दौरे पर उस प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो सके। उम्मीद है कि वह एशिया कप में फिर से अपनी लय में लौटेंगे। इसी वजह से टीम इंडिया में उनका चयन किया गया है। वहीं, आईपीएल स्टार तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया और अब एशिया कप के लिए उसका इनाम मिला है।
गिल और तिलक को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मैथ्यू हेडन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि खासकर भारत का बल्लेबाजी के मामले में युवा प्रतिभाशाली समूह उसे जीवंत बनाता है। गिल अभी तक भारत के लिए ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं। वहीं, तिलक वर्मा ने वनडे में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि ये दोनों परिणाम देने में सक्षम नहीं हैं।
Asia Cup के लिए संजू सैमसन को नहीं चुनने पर चीफ सेलेक्टर को दी गालियां
‘युजवेंद्र चहल को नहीं चुनना बड़ी चूक’
उन्होंने कहा कि हमने आईपीएल में ऐसे खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करते देखा, जो पहले गुमनाम थे। इसलिए वह पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। उन्होंने कहा कि अब भारत के पास मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि हेडन ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुन जाने को बड़ी चूक करार दिया है।