scriptऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, विराट के लिए मैच जीतना इसलिए जरूरी | Australia decided to bat first after winning the toss, so it is important for Virat to win the match | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, विराट के लिए मैच जीतना इसलिए जरूरी

लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
तीन मैचों की सीरिज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा था।

Nov 29, 2020 / 09:22 am

Dhirendra

india vs Australia

लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

नई दिल्ली। रविवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी अहम है। साफ है कि फिंच बड़ा स्कोर खड़ा कर विराट टीम के सामने बड़ी चुनौती पेश करना चाहते हैं।
https://twitter.com/hashtag/IndiavsAustralia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में किया एक बदलाव

भारतीय टीम दूसरे मैच में भी बिना किसी बदलाव से उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। इस मैच में ऑस्ट्रलिया की ओर से घायल ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान स्टोइनिस चोटिल हो गए थे और अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। बता दें कि तीन वनडे मैच की इस सीरिज में इंडिया के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। ऐसा इसलिए पहला मैच ऑस्टेलिया के पक्ष में रहा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, विराट के लिए मैच जीतना इसलिए जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो