ओपनर्स नहीं बना पाए रन
टॉस हारने के बाद अब्दुल्ला शफीक और सईम आयूब ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्ले मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। तीसरे ओवर में आयूब बोल्ड हुए तो 7वें ओवर में शफीक को स्टार्क ने इंग्लिस के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाया।
मिडल ऑर्डर भी रहा फ्लॉप
शुरुआत झटकों के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम और मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजावान ने पारी संभाली और टीम को 60 को पार पहुंचाया लेकिन ये दोनों बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावबूज बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद मिडल ऑर्डर ने भी निराश किया और 117 के स्कोर तक 6 विकेट गिए गए।
अच्छी शुरुआत को नहीं रख पाए मेनटेन
जब 203 रन को डिफेंड करने उतरी पाकिस्तान को उन्होंने भी 28 रन पर दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन उसके बाद 139 तक 6 विकेट गिर गए। यहां से पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें ज्यादा नजर आ रही थीं।
बेवजह के लुटाए रन
139 पर 6 विकेट झटकने के बाद पाकिस्तानी बॉलर्स ने बेहवजह रन दिए और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने की वजाय रन रोकने की कोशिश में लग गए। नहीं सिमटा ऑस्ट्रेलिया के टेल
मैक्सवेल आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 65 रन की जरूरत थे और क्रीज पर कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं था लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें भी आउट नहीं कर पाए और 2 विकेट से मुकाबला हार गए।