क्रिकेट

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बरसेंगे रन या तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर, क्यूरेटर मैट पेज का मेलबर्न की पिच को लेकर बड़ा खुलासा

AUS vs IND Boxing Day Test MCG Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में पिच कैसी होगी? इसका खुलासा खुद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने किया है। उन्‍होंने बताया कि पिच जसप्रीत बुमराह समेत सभी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 02:34 pm

lokesh verma

AUS vs IND Boxing Day Test MCG Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्‍ट सीरीज की अगली भिड़ंत बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में होगी। इस महत्‍वपूर्ण मुकाबले के लिए दोनों ही टीम जी जान से तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के क्यूरेटर मैट पेज ने पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ड्रॉप-इन पिच का इस्‍तेमाल किया जाएगा, जो भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत सभी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। आइये आपको भी बताते हैं कि मेलबर्न की पिच को लेकर पेज ने और क्‍या-क्‍या कहा?

पिच पर छोड़ी घास

ज्ञात हो कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्‍ट सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और बुमराह ने 10.9 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। पेज ने कहा कि मुझे लगता है कि अब जब भी तेज गेंदबाज यहां आते हैं तो वे उत्साहित हो जाते हैं और ये हमारे लिए अच्छा है। पेज ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि हम कभी भी पर्थ या ब्रिस्बेन जितने तेज नहीं होंगे, लेकिन पिछले कुछ सालों में हम कुछ तेज विकेट बनाने में सफल रहे हैं। इस विकेट पर थोड़ी घास छोड़ी है।

भारत को नेट प्रैक्टिस के लिए कम उछाल वाली पिच देने को लेकर दी सफाई

मैट पेज ने इस दौरान शनिवार और रविवार को नेट अभ्यास के दौरान भारत को दी गई पिचों का भी बचाव किया, क्‍योंकि भारतीय टीम कम उछाल वाली सतहों से खुश नहीं थी। पेज ने कहा कि तीन दिन पहले हम यहां टेस्ट मैच की पिचें तैयार करते हैं। अगर टीमें उससे पहले ट्रेनिंग करती हैं तो उन्हें वही पिच मिलेंगी। आज, हम नई पिचों पर हैं। अगर भारत ने सोमवार सुबह ट्रेनिंग करती तो नई पिच मिलतीं। ये हमारे लिए तीन दिन पहले की सामान्य प्रक्रिया है।
यह भी पढ़ें

आखिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्यों होता है विरोधी टीम जैसा व्यवहार, ख्वाजा का बड़ा खुलासा

सतह पर छह मिलीमीटर घास

पेज ने कहा कि गर्मी से इस अहम मुकाबले के लिए पिच की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सतह पर छह मिलीमीटर घास छोड़ी जाएगी। हम इसमें थोड़ी और नमी छोड़ेंगे या नहीं, मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम मौसम पर नज़र रखते रहेंगे और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को समायोजित करेंगे। हम पिछले कुछ सालों से बहुत खुश हैं, इसलिए यह हमारे लिए एक बार फिर से शुरू करने जैसा काम है।

अधिक रोमांचक टेस्ट मैच बनाने का उद्देश्‍य

पेज ने मेलबर्न की पिच की बदलती प्रकृति पर कहा कि सात साल पहले हम काफी सपाट थे। हमने एक संगठन के रूप में बैठकर कहा कि हम और अधिक रोमांचक प्रतियोगिताएं और अधिक रोमांचक टेस्ट मैच बनाना चाहते हैं, इसलिए हम अब इस पर अधिक घास छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इससे गेंदबाज़ों की भूमिका थोड़ी और बढ़ जाती है, लेकिन नई गेंद के आने के बाद भी वे बल्लेबाजी के लिए अच्छे होते हैं। हमारा लक्ष्य खेल के विभिन्न बिंदुओं पर गेंदबाजों को अवसर देना है, साथ ही बल्लेबाजों को भी मौका देना है, अगर वे अच्छा खेलते हैं।

#BGT2025 में अब तक

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग, क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर पडे़गा असर?

Boxing Day Test AUS vs IND: BCCI ने किया कन्फर्म, अश्विन की जगह लेगा ये मुंबई का गेंदबाज

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बरसेंगे रन या तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर, क्यूरेटर मैट पेज का मेलबर्न की पिच को लेकर बड़ा खुलासा

मेलबर्न टेस्ट में उतरते ही सैम कोंस्टास रचेंगे इतिहास, बनेंगे पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट

AUS vs IND Boxing Day Test: आखिर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्यों होता है विरोधी टीम जैसा व्यवहार, ख्वाजा का बड़ा खुलासा

मेलबर्न में 10 साल से अजेय है भारत, कंगारुओं को डरा सकते हैं ये आंकड़े

IND vs AUS: जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बाद भारत ने यह मैच खेलने से किया मना, रद्द हुआ मुक़ाबला

पीएम मोदी ने आर अश्विन के संन्यास पर लिखा, ‘एक कैरम बॉल ने सबको चकमा दिया’

दर्द से कराहते रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, आकाशदीप ने बताई सच्चाई

MCG में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, नंबर-1 बनने के लिए बस करना होगा ये काम

Hindi News / Sports / Cricket News / बॉक्सिंग डे टेस्ट में बरसेंगे रन या तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर, क्यूरेटर मैट पेज का मेलबर्न की पिच को लेकर बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.