पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों के बीच 78 गेंद में 43 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने 14.6वें केएल राहुल को बोल्ड कर तोड़ा।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर गावस्कर ने जताई चिंता, बढ़ती उम्र को लेकर दिया यह बयान केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली संग मिलकर पारी को संवारा। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 157 गेंद में 102 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन 40.6वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ( 82 रन) के रनआउट होने के बाद भारतीय पारी लडखड़ा गई। नतीजन, भारत ने दूसरे दिन के आखिरी कुछ ओवर में दो विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए जबकि आकाश दीप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
पिच तेज गेंदबाजों की मददगार, भारत पर फॉलोऑन का खतरा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। तीसरे दिन भी पिच से तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर्स को अतिरिक्त उछाल मिलने की संभावना है। जहां तक बल्लेबाजी की बात हैं तो अगर यहां बल्लेबाज पिच पर धैर्य दिखाते हुए समय बिताते हैं तो उनके लिए रन बनाना आसान होगा। बल्लेबाज यहां बड़ी पारिया खेल सकते हैं। यह भी पढ़ें