वाशिंगटन सुंदर की हो सकती है एंट्री
भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि गेंदबाजी लाइन अप में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन रोहित शर्मा उसी तेज गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा करना चाहेंगे। वहीं, स्पिन विभाग भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना है। यह भी पढ़ें