रवि शास्त्री, एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान उन 15 खिलाड़ियों के नाम गिनाए हैं, जिनका एशिया कप 2023 के लिए चयन किया जा सकता है। तीनों दिग्गजों ने तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी है। उनका तर्क है कि राहुल-अय्यर लंबे समय से बाहर हैं। ऐसे में खिलाडि़यों के मौजूदा प्रदर्शन को तरजीह दी जाए।
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार को शामिल करने की वजह बताई
उन्होंने टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का समर्थन किया है, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है! टीम में सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया है। सूर्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन टी20 सीरीज में दो अर्धशतक जड़कर उन्होंने वापसी की।
ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी
चहल को टीम में शामिल किया, लेकिन प्लेइंग 11 में नहीं
उन्होंने 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को शामिल किया है। साथ ही कहा कि कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया इसलिए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती है। लेकिन, चहल को विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज मौका नहीं मिला और आखिरी टी20 में वह बहुत महंगे साबित हुए। इस कारण उनको प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलना चाहिए।
एशिया कप के दिग्गजों ने चुनी ये 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।