उम्मीद है कि नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में किसी तरह कोई बदलाव नहीं होगा। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग के लिए उतरेंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर कोहली का खेलना भी लगभग तय है। चार नंबर पर फिर से श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं तो पांचवें नंबर पर ईशान किशन का उतरना भी तय है। छह हार्दिक पांड्या तो सात पर रवींद्र जडेजा और आठ नंबर पर कुलदीप यादव का बतौर स्पिनर खेलना लगभग पक्का है।
गेंदबाजी विभाग में बदलाव तय
टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में बदलाव तय है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह बेटे के जन्म के चलते मुंबई में हैं। बुमराह की जगह मोहम्मद शमी का स्थान पक्का माना जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। आज शमी के साथ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को चुना जा सकता है।
आज भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया
नेपाल के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।