scriptAsia Cup 2022: बाबर आजम शायद दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज- विराट कोहली | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2022: बाबर आजम शायद दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज- विराट कोहली

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के शुरुआत हो चुकी है आज पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है वही 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा इस मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बाबर आजम के बारे में बड़ा बयान दिया है

Aug 27, 2022 / 08:53 pm

Mohit Kumar

Asia Cup 2022: Virat Kohli and Babar Azam

Asia Cup 2022: Virat Kohli and Babar Azam

एशिया कप 2022: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना होती रहती है। क्रिकेट पंडित हमेशा दोनों में से कौन बेहतर है इस बात की चर्चा करते करते रहते हैं। लेकिन अब एशिया कप 2022 से पहले क्रिकेट के दिक्कज बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि आज जब विराट कोहली ने दुबई में प्रेस को पोस्ट मैच इंटरव्यू दिया तो इस इंटरव्यू में विराट ने बाबर आजम को लेकर काफी बार बड़ी बात कही है
शायद वह दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज

क्रिकेट फैंस को एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच देखना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली क्रिकेट से एक लंबे ब्रेक के बाद खेलते हुए दिखाई देंगे। आज जब दुबई में उन्होंने प्रेस का सामना किया तो अपनी फॉर्म और विरोधियों को लेकर काफी कुछ कहा। और इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: ‘रोहित भाई से रिक्वेस्ट है पाकिस्तान के खिलाफ हाथ थोड़ा हल्का रखें’

उन्होंने कहा कि ‘मैं बाबर आजम से साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर मैच के बाद मिला, वहां उसके साथ इमाद वसीम भी था जिसे मैं अंडर-19 क्रिकेट के समय से जानता हूं। हम दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। मैं और बाबर एक साथ बैठे हमने गेम को लेकर बात की और उसने मेरे प्रति काफी रिस्पेक्ट दिखाई। लेकिन पिछले कुछ समय में उसने जिस प्रकार की बल्लेबाजी की है यह कहना गलत नही होगा कि वह इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बेहतरीन बल्लेबाज है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022 आसान भाषा में समझें सभी 6 टीमों की ताकत, कमजोरी

https://twitter.com/hashtag/ViratKohli%F0%93%83%B5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Team India for Asia Cup 2022:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

Pakistan Squad for Asia Cup 2022:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर08:43 PM

Hindi News/ Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: बाबर आजम शायद दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज- विराट कोहली

ट्रेंडिंग वीडियो