script2 खिलाड़ी जिन्हें Asia Cup 2022 में विराट कोहली- ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठना होगा | Patrika News
क्रिकेट

2 खिलाड़ी जिन्हें Asia Cup 2022 में विराट कोहली- ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठना होगा

एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी। टीम इंडिया में मौजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। विराट कोहली और ऋषभ पंत की वजह से दो खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।

Aug 23, 2022 / 03:16 pm

Joshi Pankaj

Asia Cup 2022 two playernot get chance playing 11 virat kohli rishabh

किसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?

एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा। इस मैच का बेसब्री से सभी इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह जरूर इंजरी की वजह से बाहर हो गए है। टीम का चयन भी कर दिया है। खैर इस टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों के रहने से कुछ प्लेयर्स को नुकसान होगा। वो शायद पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रहेंगे। ऐसा नहीं है कि इनका प्रदर्शन खराब रहा है लेकिन फिर भी शायद बाहर बैठना मजबूरी होगी। विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। तो आइए आपको बताते हैं कि इनकी वजह से किन दो खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा।
1) दीपक हुडा

हुडा को भी एशिया कप की टीम में चुना गया है। सवाल ये खड़ा होता है हुडा की प्लेइंग इलेवन में जगह कैसे बनेगी। नंबर तीन पर विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे। इसके बाद पंत और ऑलराउंडर्स नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका टीम में शानदार अंदाज में निभाते हैं। हुडा ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रन बनाए हैं लेकिन उन्हें विराट कोहली की जगह नहीं खिलाया जा सकता है।

इस लिहाज से देखा जाए तो हुडा को पूरे टूर्नामेंट में बाहर ही बैठना पड़ेगा। हुडा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 मैच खेले हैं और 274 रन बनाए है। उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन रहा है। 161.18 की स्ट्राइक रेट से अभी तक उन्होंने बल्लेबाजी की है।

यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

https://youtu.be/zxutw4WrDcc


2) दिनेश कार्तिक


कार्तिक के नाम को सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन उनकी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। पिछले कुछ समय से कार्तिक ने फिनिशर का रोल शानदार तरीसे से निभाया है लेकिन ऋषभ पंत को बाहर नहीं किया जा सकता है। पंत ने भी कुछ शानदार पारियां पिछले कुछ महीनों में खेली है। पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में नजर आएंगे। इस लिहाज से कार्तिक की जगह नहीं बन रही है।

कार्तिक ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 47 टी-20 में 591 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.05 का रहा है। उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रहा है। देखा जाए तो कार्तिक बहुत ही अनुभवी प्लेयर है लेकिन इस बार शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें

3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

https://youtu.be/qhUOIONPEa8

Hindi News/ Sports / Cricket News / 2 खिलाड़ी जिन्हें Asia Cup 2022 में विराट कोहली- ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो