scriptबांग्‍लादेश ने एशिया कप 2022 के लिए टीम का किया ऐलान, शाकिब अल हसन बने कप्तान | Patrika News
क्रिकेट

बांग्‍लादेश ने एशिया कप 2022 के लिए टीम का किया ऐलान, शाकिब अल हसन बने कप्तान

एशिया कप 2022 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी शाकिब अल हसन को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। इससे पहले भी वो बांग्लादेश के कप्तान रह चुके हैं। टीम में कई नए चेहरे भी इस बार शामिल किए गए है।

Aug 13, 2022 / 06:32 pm

Joshi Pankaj

 Asia Cup 2022 shakib al hasan to captain bangladesh t20 world cup

शाकिब बने कप्तान

27 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होगा। भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीमों का चयन कर दिया है। अब बांग्लादेश ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा वो टी-20 वर्ल्ड कप में भी कप्तान रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बयान जारी करते हुए कहा, शाकिब अल हसन आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की (बेटविनर न्यूज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर) और उन्होंने कहा है कि उनसे अब आगे कोई गलती नहीं होगी। आपको बता दें शाकिब हल हसन कई विवादों में रह चुके हैं। मैदान पर उनकी गलतियों के कारण कई बार उनके ऊपर बैन भी लग चुका है।
एशिया कप 2022 के लिए बांग्‍लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्‍तान), अनामुल हक, मुशफ़‍िकुर रहीम, अफ़‍ि‍फ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्‍लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्‍मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्‍ताफ़‍िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्‍बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्‍कीन अहमद।

यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के कोच डेव ह्यूटन ने टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दी चेतावनी



शाकिब का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। हालांकि विवादों में वो ज्यादा फंसे रहे। एक ऑलराउंड के रूप में हमेशा उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे पहले भी वो कप्तान बांग्लादेश के रह चुके हैं। सबसे पहले साल 2009-10 में पहली बार वो कप्तान बने थे। दूसरी बार उन्होंने 2017 से 2019 तक बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी। जिसमें उनकी कप्तानी में बांग्लादेश को 21 मैचों में से केवल सात में ही जीत नसीब हुई थी।

एशिया कप 2022 का शेड्यूल

पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान

तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर

पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर

सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2

आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2

नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1

दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2

11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2

12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2

फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम

यह भी पढ़ें

जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया

Hindi News/ Sports / Cricket News / बांग्‍लादेश ने एशिया कप 2022 के लिए टीम का किया ऐलान, शाकिब अल हसन बने कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो