scriptAsia Cup 2022: विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने वाले कपिल देव के बदले सुर, दिया बड़ा बयान | Asia Cup 2022 kapil dev on virat kohli says he is just innings away from getting into form | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2022: विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने वाले कपिल देव के बदले सुर, दिया बड़ा बयान

विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने एशिया कप को लेकर विराट कोहली के ऊपर बड़ा बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं कपिल देव ने क्या कुछ कहा

Aug 31, 2022 / 05:34 pm

Mohit Kumar

Kapil Dev and Virat kohli

Kapil Dev and Virat kohli

Virat Kohli: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को हो चुकी है और भारत ने अपना पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेली थी और अब एशिया कप में विराट कोहली को लेकर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि पिछले 3 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर कपिल देव के एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है तो उसे टीम में रखने की जरूरत है। लेकिन अब कपिल देव अपने इस बयान से पलट गए हैं आइए आपको बताते हम ऐसा क्यों कह रहे हैं
अपने बयान से पलटे कपिल देव

भारत के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने एएनआई (ANI) से बातचीत में कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है ‘मैं कोहली की फॉर्म को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं। उन्हें टीम में दोबारा देख कर खुशी हो रही है। मैंने कुछ शॉट देखे, जिन से काफी असर पड़ा। मैं चाहता हूं कि वह और सहज होकर बल्लेबाजी करें, वह वापसी कर रहा है और अच्छा लग रहा है। पहले ओवर में उन्हें किस्मत का साथ मिला लेकिन असल बात यह थी कि वह क्रीज पर मौजूद थे और खेल रहे थे। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है यही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।

यह भी पढ़ें

इन क्रिकेटरों ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, पढ़िए किसने क्या कहा

एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने वाले कपिल देव ने ANI को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली पर नरमी दिखाई है। बता दें कि आज भारत का सामना एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में हांगकांग से होगा। इस मुकाबले में एक बार फिर क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं इस मैच से पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर महेश तीक्ष्ण ने अंदाजा लगाया है कि विराट कोहली हांगकांग के खिलाफ शतक लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022 Full Schedule All Team

https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने वाले कपिल देव के बदले सुर, दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो