भारत के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने एएनआई (ANI) से बातचीत में कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है ‘मैं कोहली की फॉर्म को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं। उन्हें टीम में दोबारा देख कर खुशी हो रही है। मैंने कुछ शॉट देखे, जिन से काफी असर पड़ा। मैं चाहता हूं कि वह और सहज होकर बल्लेबाजी करें, वह वापसी कर रहा है और अच्छा लग रहा है। पहले ओवर में उन्हें किस्मत का साथ मिला लेकिन असल बात यह थी कि वह क्रीज पर मौजूद थे और खेल रहे थे। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है यही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।