scriptअफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर ने रचा इतिहास, जानें कौन है अल्लाह गजनफर, KKR से है खास कनेक्‍शन | allah ghazanfar creat history for afghanistan know who is allah ghazanfar | Patrika News
क्रिकेट

अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर ने रचा इतिहास, जानें कौन है अल्लाह गजनफर, KKR से है खास कनेक्‍शन

Who is Allah Ghazanfar: बांग्‍लादेश के खिलाफ अफगानिस्‍तान के 18 वर्षीय युवा स्पिनर अल्‍लाह गजनफर ने 26 देकर 6 विकेट चटका इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने शाकिब अल हसन के 5-29 के रिकॉर्ड को तोड़ा है। आइये आपको भी बताते हैं केकेआर से खास कनेक्‍शन रखने वाले इस युवा क्रिकेटर के बारे में।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 12:42 pm

lokesh verma

Who is Allah Ghazanfar: अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को शारजाह में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 92 रनों की शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच की जीत के हीरो 18 वर्षीय स्पिनर अल्लाह ग़ज़नफ़र रहे, जिसने अकेले ही आधी से ज्‍यादा विपक्षी टीम को अपना शिकार बनाया। गजनफर ने 6.3 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिससे बांग्लादेश की टीम 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132/3 से 143 पर ऑल आउट हो गई। ये अफ़गानिस्तान-बांग्लादेश वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े रहे। गजनफर ने छह विकेट लेकर इतिहास रचा है। उन्‍होंने शाकिब अल हसन के 2019 में साउथेम्प्टन में बनाए गए 5-29 के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

तेज गेंदबाज के रूप में की थी करियर की शुरुआत

अल्‍लाह गज़नफ़र के क्रिकेट करियर की सबसे खास बात ये है कि उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन अफ़गानिस्तान के पूर्व कप्तान अहमदज़ई ने उन्हें एक रहस्यमयी स्पिनर बना दिया। उन्होंने 2024 अंडर-19 विश्व कप के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, जहां उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए।

 इमर्जिंग एशिया कप के फ़ाइनल में बने प्लेयर ऑफ़ द मैच 

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के बाद उनकी एंट्री अफगानिस्‍तान की सीनियर टीम में हुई। उन्होंने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्‍यू आयरलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने लगातार प्रभावित करना जारी रखा और श्रीलंका ए के खिलाफ़ इमर्जिंग एशिया कप के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी जीता, जिसमें अफ़गानिस्तान ने खिताब जीता था।

आईपीएल 2024 में थे केकेआर का हिस्‍सा 

बता दें कि ये युवा स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का भी हिस्सा रह चुका है, जिसने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें केकेआर की टीम में मुजीब उर रहमान की जगह शामिल किया गया था। हालांकि अभी तक उन्‍हें आईपीएल में डेब्‍यू करने का मौका नहीं मिल सका है। उम्‍मीद है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है और डेब्‍यू का भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

लाइव मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा… अपने ही कप्तान पर भड़के अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान

कप्तान ने की जमकर तारीफ

अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अल्‍लाह गजनफर के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह एक विशेष प्रतिभा है और अफ़गानिस्तान के लिए उसका भविष्य उज्ज्वल है। उसने पहले स्पेल में अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन उसने नो-बॉल फेंकी और मैंने उससे पूछा कि उसने नो-बॉल क्यों फेंकी (हंंसते हुए)। मैं बेंच पर मौजूद विकल्पों से बहुत खुश हूं।

अल्‍लाह गजनफर का क्रिकेट करियर

अल्‍लाह गजनफर के क्रिकेट करियर की बात करें तो अपना वनडे डेब्‍यू 7 मार्च 2024 को शारजाह में आयरलैंड के खिलाफ किया था। गजनफर अब तक अफगानिस्‍तान के लिए 6 मैचों में 15.4 के औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ 6/26 उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इन मैचों में उन्‍होंने 18 के औसत से 36 रन भी बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर ने रचा इतिहास, जानें कौन है अल्लाह गजनफर, KKR से है खास कनेक्‍शन

ट्रेंडिंग वीडियो