दरअसल, बीसीसीआई श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इन दोनों का 18 अगस्त को फिटनेस टेस्ट है। वहीं, 18 को ही जसप्रीत बुमराह भी आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे। इसके बाद 19 अगस्त को बीसीसीआई की मीटिंग होगी, जिसके बाद 20 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।
एशिया कप के लिए घोषित टीमें
पाकिस्तान टीम स्क्वाड
फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, उस्मा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन आफरीदी।
बांग्लादेश टीम स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजील तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम. स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब।
आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह समेत इन 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का इंतजार
श्रीलंका टीम स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना। ((खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी)
नेपाल टीम स्क्वाड
रोहित पाउडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।