द टेलीग्राफ के अनुसार, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए संन्यास तोड़ने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टोक्स ने कहा है कि यदि इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे वर्ल्ड कप में खेलने लिए कहेंगे तो वह अपने देश के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।
वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल का अगला सीजन छोड़ने को तैयार
रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही बेन स्टोक्स को आईपीएल 2024 छोड़ना पड़े, लेकिन वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब कप्तान के कहने पर कोई खिलाड़ी अपना संन्यास तोड़ने जा रहा है, इससे पहले स्टोक्स ने एशेज सीरीज के लिए ऑलराउंडर मोइन अली का संन्यास तुड़वाया था।
पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी महत्वपूर्ण पारी
बता दें कि इंग्लैंड ने ही 2019 का वर्ल्ड कप खिताब इयोन मोर्गन की कप्तानी में जीता था। उस वर्ल्ड कप में स्टोक्स ने इंग्लैंड की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेलते हुए अपने देश को खिताब जिताया था। बेन स्टोक्स के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 105 मैच में 2924 रन और 74 विकेट अपने नाम किए हैं।