scriptपाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं, शाहीन अफरीदी को इस वजह से किया गया टीम से बाहर, सामने आया नया बवाल | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं, शाहीन अफरीदी को इस वजह से किया गया टीम से बाहर, सामने आया नया बवाल

रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामन करना पड़ा था। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कई सीनियर मेंबर्स और टीम मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने इसके लिए शाहीन को जिम्मेदार ठहराया था।

नई दिल्लीSep 01, 2024 / 02:45 pm

Siddharth Rai

Shaheen shah Afridi, Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला रावलपिंडी मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जगह नहीं दी गई है। पहले कहा जा रहा था कि बेटे के जन्म के कारण अफरीदी को रेस्ट दिया गया है। लेकिन अब एक चौंकाने वाले रिपोर्ट समेन आई है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं चुने जाने से अफरीदी काफी नाराज़ हैं। रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामन करना पड़ा था। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कई सीनियर मेंबर्स और टीम मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने इसके लिए शाहीन को जिम्मेदार ठहराया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी मैच के पहले दिन के हालात का फायदा नहीं उठा पाए। जिसका खामियाजा पाकिस्तान टीम को भुगतना पड़ा और मुशफिकुर रहीम ने जोरदार शतक जड़ते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में बढ़त दिला दी।
दूसरे टेस्ट से अफरीदी को बाहर करने के बाद पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, ‘शाहीन इस मैच में नहीं खेलेंगे। हमने उनसे बात कि है और उन्हें इस फैसले के बारे में बताया। अफरीदी को इस फैसले के पीछे की सोच समझ आई और उन्होंने इसकी तारीफ़ भी की। शाहीन को कुछ फ़ीडबैक दिए गए हैं। वह और बेहतर बनने के लिए अपनी बोलिंग से जुड़ी कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।’
गिलेस्पी ने आगे कहा, ‘वह अज़हर महमूद के साथ मिलकर अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि शाहीन अपना बेस्ट प्रदर्शन करें। क्यंकि वे तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अफरीदी को बताया गया कि वे दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं तो वे चौंकने के साथ बहुत निराश भी हुए थे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शाहीन के साथ गलत हुआ है। इससे पहले उन्हें टी20 का कप्तान बनाया गया था। लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें हटा दिया गया। उन्हें कुछ ही मैच में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। इसके साथ ही शाहीन को टेस्ट की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं, शाहीन अफरीदी को इस वजह से किया गया टीम से बाहर, सामने आया नया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो