बता दें कि अजीत अगरकर को एक दिन पहले ही भारतीय टीम का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। इसके अगले दिन ही अगरकर ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस टीम में कुछ युवा चेहरों को शामिल किया है, जबकि भविष्य को देखते हुए कुछ सीनियर्स की छुट्टी कर दी है।
चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि टी20 युवाओं का खेल है। इसलिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की शायद ही अब जगह बने।
इन 7 खिलाडि़यों को किया बाहर
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 7 खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे, जिन्हें बाहर कर दिया गया है। इनमें ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। पृथ्वी शॉ, वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी को भरपूर मौके मिले, जिन्हें वह भुना नहीं सके।
वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दुखी इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी
भारत की टी20 टीम स्क्वॉड
हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई और आवेश खान।