दरअसल, बैक इंजरी की वजह से श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह अनुभवी अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। टीम इंडिया से जुड़ने के बाद अपनी वापसी पर अजिंक्य रहाणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने बताया कि लंबे समय के बाद टीम में वापसी करना काफी भावनात्मक पल है।
‘कठिन दौर में मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसमें अजिंक्य रहाणे बता रहे हैं कि टीम इंडिया में फिर से वापसी करना मेरे लिए भावनात्मक पल है। इस कठिन दौर में मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया। मेरा हमेशा से भारत के लिए खेलना सपना रहा है और आज भी वही है।
BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान को लेकर लिया बड़ा फैसला
रोहित की कप्तानी को लेकर कही ये बात
रहाणे ने बताया कि रोहित शर्मा ने अब तक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। सभी खिलाड़ी अपना-अपना योगदान दे रहे हैं और सभी क्रिकेट फॉर्मेट में निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं।