scriptपैसेंजर फ्लाइट कैंसिल कर टीम इंडिया के लिए भेजा गया था विमान, एअर इंडिया पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, DGCA ने रिपोर्ट मांगी | Air India cancels flight to bring back cricketers from T20 world cup 2024; DGCA seeks report | Patrika News
क्रिकेट

पैसेंजर फ्लाइट कैंसिल कर टीम इंडिया के लिए भेजा गया था विमान, एअर इंडिया पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, DGCA ने रिपोर्ट मांगी

एयर इंडिया ने मंगलवार को नेवार्क से नई दिल्ली के लिए निर्धारित पैसेंजर फ्लाइट को अचानक रद्द कर दिया था। ताकि बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को वापस लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजा जा सके। इसकी वजह से नेवार्क एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स परेशान हुए।

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 09:24 am

Siddharth Rai

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही फांसी रही। हरिकेन तूफान ‘बेरिल’ के आने से भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से बारबाडोस के ब्रिज़टाउन में ही फंसी हुई थी। तूफान के कारण वहां का एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद था और हवाई सेवाएं भी स्थगित थीं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया। जो उन्हें गुरुवार की सुबह भारत वापस लेकर आया।

लेकिन अब इस चार्टर्ड प्लेन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एअर इंडिया के इस चार्टर्ड प्लेन को लेकर एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने रिपोर्ट मांगी है। दरअसल भारतीय टीम को देश वापस लाने वाली यह चार्टर्ड फ्लाइट पहले एक पैसेंजर फ्लाइट थी। जिसे एयर इंडिया ने कैंसिल कर दिया था। इस फ्लाइट को अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क से दिल्ली के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन बाद में इसे बारबाडोस भेज दिया गया। इसकी वजह से नेवार्क एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स परेशान हुए।

भारतीय टीम की इस चार्टर्ड फ्लाइट का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ रखा गया था। एयर इंडिया के एक अधिकारी का कहना है कि बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजने से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। पैसेंजर्स को इसके बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री जिन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं दी जा सकी, वे एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया। उन पैसेंजर्स को न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में एडजस्ट किया गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / पैसेंजर फ्लाइट कैंसिल कर टीम इंडिया के लिए भेजा गया था विमान, एअर इंडिया पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, DGCA ने रिपोर्ट मांगी

ट्रेंडिंग वीडियो