लेकिन अब इस चार्टर्ड प्लेन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एअर इंडिया के इस चार्टर्ड प्लेन को लेकर एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने रिपोर्ट मांगी है। दरअसल भारतीय टीम को देश वापस लाने वाली यह चार्टर्ड फ्लाइट पहले एक पैसेंजर फ्लाइट थी। जिसे एयर इंडिया ने कैंसिल कर दिया था। इस फ्लाइट को अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क से दिल्ली के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन बाद में इसे बारबाडोस भेज दिया गया। इसकी वजह से नेवार्क एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स परेशान हुए।
भारतीय टीम की इस चार्टर्ड फ्लाइट का नाम ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ रखा गया था। एयर इंडिया के एक अधिकारी का कहना है कि बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजने से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। पैसेंजर्स को इसके बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री जिन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं दी जा सकी, वे एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया। उन पैसेंजर्स को न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में एडजस्ट किया गया।