scriptBCCI की भारी बेइज्जती, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के बीच खोदनी पड़ी पिच, हो गया बवाल | Afghanistan vs New Zealand test Ground staff's struggle to fix wet outfield dug up a wet patch | Patrika News
क्रिकेट

BCCI की भारी बेइज्जती, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के बीच खोदनी पड़ी पिच, हो गया बवाल

स्टेडियम की गीली आउटफील्ड और घटिया जल निकासी के चलते मैदान अब भी पूरी तरह से नहीं सूखा है और मैदान की तैयारियों ने फिर खेल खराब कर दिया है।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 01:01 pm

Siddharth Rai

Afghanistan vs New Zealand Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। यहां तेज बारिश के चलते पहले दिन का खेल धुल गया और टॉस भी नहीं हो सका। हालांकि शाम को बारिश रुक गई थी। लेकिन गीला मैदान होने के कारण दिन का खेल नहीं हो सका।

दूसरे दिन भी नहीं शुरू हुआ मैच

दूसरे दिन बारिश नहीं हो रही है। लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसके चलते मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया है। स्टेडियम की गीली आउटफील्ड और घटिया जल निकासी के चलते मैदान अब भी पूरी तरह से नहीं सूखा है और मैदान की तैयारियों ने फिर खेल खराब कर दिया है।

फिर से खोदनी पड़ी पिच

पिच के आसपास का मैदान इतना गीला था कि ग्राउंड स्टाफ को उसे फिर से खोदना पड़ा और आर्टफिशल घांस से कवर कर पंखे से सुखाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस स्टेडियम में ग्रौड्न स्टाफ की कमी भी देखने को मिली है। यह स्टेडियम ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतरगत आता है।

न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। इसके बावजूद इस अंतरराष्ट्रीय मैच की तैयारियां एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट से भी खराब हैं। बता दें न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। टीम को इस मुकाबले के बाद श्रीलंका और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में उनको अपनी प्लेइंग इलेवन में संतुलन बनाने के लिए सुनहरा मौका है।

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI की भारी बेइज्जती, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के बीच खोदनी पड़ी पिच, हो गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो