अफगानिस्तान की स्थिति काफी मजबूत
बता दें कि श्रीलंका दौरे पर अफगानिस्तान ने पहले मैच में 60 रन से शानदार जीत दर्ज की है। इस तरह सुपर लीग में अफगानिस्तान ने अपने 13वें मैच में 11वीं जीत हासिल की है। अफगानिस्तान लिस्ट में 7वें पायदान पर है। अगर अफगान की टीम श्रीलंका से बचे हुए दो में से एक भी मैच टीम जीत जाती है तो उसके पास भारत और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा। अफगानिस्तान के 11 मैच जीतने के बाद 110 अंक हैं। जबकि नंबर 3 से नंबर 6 तक क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के 120 अंक हैं। अगर अफगानिस्तान सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो वह इंग्लैंड को भी पछाड़ देगा।
यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड से हारने के बाद छलका इस दिग्गज बल्लेबाज का दर्द, कहा- इस एक वजह हारे मैच
बचे हुए पांचों मैच जीतने के बाद सीधे एंट्री मुश्किल
इस तरह श्रीलंका का सीधे एंट्री करना मुश्किल हो गया है। श्रीलंका 19 मैचों में से महज 6 मैच ही जीत सका है और 10वें स्थान पर है। श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ दो और मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे खेलने हैं। ऐसे में अगर श्रीलंका पांचों मैच भी जीतती है तो उसके सिर्फ 112 अंक होंगे। जबकि अन्य टीम जैसे ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं। श्रीलंका पर सीधे एंट्री नहीं मिलने का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़े – कप्तान धवन दूसरे वनडे में करेंगे कई बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री