पांच वनडे में तीन शतक
बता दें कि इब्राहिम जादरान पहले ही केवल आठ वनडे पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं। वह इस प्रारूप में अफगानिस्तान के संयुक्त-तीसरे सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 20 वर्षीय जादरान ने पहले ही 8 एकदिवसीय मैचों में बल्ले से 61.85 की औसत से 433 रन बनाए हैं और अपने प्रत्येक पचास से अधिक स्कोर को शतक में परिवर्तित किया है। अब उनके पिछले पांच में से तीन वनडे में शतक हो गए हैं।
यह भी पढ़े – फिर एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट, देखें 4 दिसंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
दिग्गजों को पछाड़कर हासिल किया विश्व कप का टिकट
अफगानिस्तान ने इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला जीतकर भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपना स्थान पहले ही बुक कर लिया था। जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें अभी तक वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं।
यह भी पढ़े – वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित को हुआ नुकसान