दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त 2024 में एक टी20 सीरीज खेलनी थी। मेजबानी अफगानिस्तान के पास थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फिर सीरीज खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टी20 सीरीज को स्थगित किया गया है, लेकिन ये साफ नहीं किया गया है कि सीरीज कब और कहां आयोजित होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया शेड्यूल पर अपडेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक्स पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा गया है कि हमारी ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम शेड्यूल का अपडेट। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दुनियाभर में महिलाओं और लड़कियों की क्रिकेट में हिस्सेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज की फिर से बहाली के लिए आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू की Cricket में वापसी, IPL 2024 में दिखेगा कॉमेंट्री का ‘सरदार’
महिलाओं के खेलने पर तालिबान का प्रतिबंध
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण है। वहां महिलाओं के खेलने पर तालिबान ने प्रतिबंध लगा रखा है, जिसकी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया निंदा करता है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ नवंबर 2021 में होबार्ट में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट को रद्द कर दिया था। इसके बाद मार्च 2023 में यूएई में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी रद्द कर दिया। वहीं, अब अगस्त 2024 में खेली जाने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है।