scriptऑस्ट्रेलिया ने इस मुस्लिम देश में खेलने से किया साफ इनकार, स्थगित की पूरी सीरीज | afg vs aus t20i series postponed as cricket australia want taliban to allow women in cricket | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुस्लिम देश में खेलने से किया साफ इनकार, स्थगित की पूरी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने अगस्‍त 2024 में अफगानिस्‍तान खेली जाने वाली द्विपक्षीय टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है। अफगानिस्‍तान में महिला टीम को खेलने अधिकार नहीं है। इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार ऐसा किया है।

Mar 19, 2024 / 02:49 pm

lokesh verma

australia_team.jpg
ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने से साफ मना कर दिया है। इस बार भी वजह तालिबान द्वारा अफगानिस्‍तान की महिला टीम को क्रिकेट खेलने देने का अधिकार नहीं देना ही है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया अफगानिस्‍तान में महिला अधिकारों को लेकर बार-बार सीरीज रद्द कर रहा है, लेकिन अभी तक वहां महिला क्रिकेट टीम को खेलने का अधिकार नहीं मिल सका है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच और वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया था। हालांकि दोनों देशों की टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आमना-सामना हो चुका है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त 2024 में एक टी20 सीरीज खेलनी थी। मेजबानी अफगानिस्तान के पास थी, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने फिर सीरीज खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टी20 सीरीज को स्थगित किया गया है, लेकिन ये साफ नहीं किया गया है कि सीरीज कब और कहां आयोजित होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया शेड्यूल पर अपडेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक्‍स पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा गया है कि हमारी ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम शेड्यूल का अपडेट। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया दुनियाभर में महिलाओं और लड़कियों की क्रिकेट में हिस्‍सेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज की फिर से बहाली के लिए आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें

नवजोत सिंह सिद्धू की Cricket में वापसी, IPL 2024 में दिखेगा कॉमेंट्री का ‘सरदार’



महिलाओं के खेलने पर तालिबान का प्रतिबंध

बता दें कि अफगानिस्‍तान पर तालिबान का नियंत्रण है। वहां महिलाओं के खेलने पर तालिबान ने प्रतिबंध लगा रखा है, जिसकी क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया निंदा करता है। इसी वजह से ऑस्‍ट्रेलिया ने सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ नवंबर 2021 में होबार्ट में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट को रद्द कर दिया था। इसके बाद मार्च 2023 में यूएई में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी रद्द कर दिया। वहीं, अब अगस्त 2024 में खेली जाने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है।

यह भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, पाकिस्तान सुपर लीग खत्‍म कर IPL खेलने आ रहा ये तेज गेंदबाज

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया ने इस मुस्लिम देश में खेलने से किया साफ इनकार, स्थगित की पूरी सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो