दरअसल, पाकिस्तान में एक शो के दौरान मंच पर शाहिद अफरीदी, उमर गुल और अब्दुल रज्जाक समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बैठे हुए थे, जो वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। कोई टीम के कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठा रहा था तो कोई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोस रहा था। इसी बीच रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर बेहद घटिया टिप्पणी की।
ये कहा था अब्दुल रज्जाक ने
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि पीसीबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए आपकी नीयत भी ठीक होनी चाहिए। रज्जाक ने अजीबोगरीब उदाहरण देकर कहा कि अगर आप ये सोचेंग कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं और आदर्श बच्चे पैदा हों तो ये नहीं होगा। इसके लिए पहले आपको अपनी नीयत ठीक करनी होगी। रज्जाक की ये टिप्पणी भारतीय फैंस को बिलकुल नागंवार गुजरी है और इसकी जमकर आलोचना हो रही है।
मोहम्मद आमिर की लाइव शो में फिसली जुबान, बोले- बहन की… फिर मांगी माफी
क्या जाएगी बाबर की कप्तानी
बता दें कि ये वही पाकिस्तानी दिग्गज हैं, जो पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे थे। जब बाबर सेना उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी तो उसे कोस रहे हैं। पाकिस्तान 9 में से 5 मैच हारकर बाहर हो गया है। जिसके बाद अब टीम में बदलाव के साथ बाबर आजम की कप्तानी छीनने की मांग की जा रही है।