आकाश चोपड़ा का कहना है कि उनके विचार से बीसीसीआई अच्छा कार्य करता है। वर्ल्ड कप जिस भी प्रारूप में हो, उसकी तैयारियों के लिए उस फॉर्मेट पर्याप्त मैच मिलते हैं। उस दौरान आप जो चाहे कर सकते हैं। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन, बल्लेबाजी ऊपर या नीचे, कुछ भी करो। बस आप अपनी टीम तैयार करो। लेकिन, तैयारी तब होगी, जब सभी एक साथ और लगातार खेलें।
बोले- लगातार साथ खेलना होगा
चोपड़ा ने कहा कि आप जब लगातार साथ खेलेंगे तो अपने को अलग-अलग परिस्थितियों में देखेंगे पाएंगे कि कभी 25 पर 3 तो कभी 210 पर एक विकेट गिरेगा। अगर साथ खेलेंगे तो इससे पार पा लोगे। अगर सब साथ नहीं खेलेंगे तो परेशानी होना लाजिमी है। कभी कोई आराम करता है तो कभी खेलता है। ऐसे में वर्ल्ड कप आ जाएगा और आपकी तैयारी अधूरी रहेगी।
बुमराह पर कपिल देव ने उठाए गंभीर सवाल, BCCI को भी लिया आड़े हाथ
भारत जीतेगा खिताब
उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की सबसे दावेदार बताया है। उन्होंने ये भी बताया कि वे टॉप 4 टीम कौन सी होंगी, जो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल तक का सफर तय करेंगे। वहीं भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर परचम लहराएगी।