भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल कितने शानदार बल्लेबाज हैं यह सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से खासकर पीठ की सर्जरी बाद वह कुछ शानदार प्रदर्शन करने में असफल साबित रहे हैं। एशिया कप में खेले गए पांच मुकाबलों में उन्होंने 26 के खराब औसत से मात्र 132 रन बनाए थे। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का बल्ला नहीं चलता है तो टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर ईशान किशन को मौका दे सकती है।
T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
2) Jasprit Bumrah:
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह चोट के कारण वह एशिया कप 2022 नहीं खेल पाए थे और डेथ ओवरों में टीम इंडिया को उनकी कमी खूब खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वह टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखने लायक बात होगी के पहले मैच में बुमराह किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं? बुमराह ने 58 टी-20 मुकाबलों में 69 विकेट लिए हैं।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ये 3 घातक खिलाड़ी भारतीय टीम के उड़ाएंगे होश
3) Mohd. Shami:
भारतीय टीम में काफी समय बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सभी पर निगाहें होंगी। भारतीय टेस्ट टीम में खुद को स्थापित करने वाले मोहम्मद शमी के सामने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में चुनौती होगी। वह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएंगे। शमी अब तक टीम इंडिया के लिए 17 टी-20 मुकाबलों में 18 विकेट निकाल चुके हैं।