1) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए IPL 2022 किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को आईपीएल खिताब जितवा दिया। वही आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 15 मैचों में 44.27 की शानदार औसत से कुल 487 रन बनाए, साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले, 87 रन उनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अभी उनके पास गेंद और बल्ले से फॉर्म बनी हुई है।
टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका का काल साबित हो सकते हैं। ऋषभ पंत बखूबी क्षमता रखते हैं कि वह हर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा पाए। हालांकि आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकले, लेकिन टी-20 में ऋषभ पंत 146.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। जो किसी भी गेंदबाज की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने के लिए काफी है। वही पंत ने भारत के लिए 43 टी-20 मुकाबलों में 683 रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए आईपीएल 2022 किसी सपने से कम नहीं रहा। इस सीजन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी (RCB) के लिए कई मैच फिनिश किए और इस शानदार प्रदर्शन के चलते 3 साल बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। IPL 2022 में कार्तिक ने 183.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए। कार्तिक ने अगर आईपीएल के अंदाज में इस सीरीज में मैच फिनिश किए, तो साउथ अफ्रीका को हारने से कोई नहीं रोक सकता