scriptTrain Service: लुधियाना से चूरू चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार | Train Service: Train Expansion To Ratangarh Running From Ludhiana | Patrika News
चूरू

Train Service: लुधियाना से चूरू चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार

Train Service:रेलवे प्रशासन ( Rail Administration ) ने लुधियाना से चूरू ( churu train ) के बीच चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार कर दिया है।

चूरूNov 16, 2019 / 12:08 pm

Brijesh Singh

Train Service: लुधियाना से चूरू चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार

Train Service: लुधियाना से चूरू चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार

लुधियाना से चूरू चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार
चूरू. चूरू से रेल के जरिए यात्रा करने वालों के लिए एक खुश खबर है। यात्रियों की सुविधाओं ( train service )को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ( Rail administration ) ने लुधियाना से चूरू ( churu train ) के बीच चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार कर दिया है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 54604/54605 लुधियाना-चूरू-लुधियाना साधारण गाड़ी का विस्तार रतनगढ़ तक किया गया है। ये गाड़ी 17 नवंबर से रतनगढ़ तक के लिए होगी।
इसी तरह लुधियाना ( Ludhiana railway station ) से गाड़ी संख्या 546 04 दोपहर 14.35 बजे चलकर रात 11.50 बजे चूरू ( Churu Station ) पहुंचेगी। यह गाड़ी रतनगढ़ स्टेशन ( ratangarh railway news ) पर रात 1.10 बजे पहुंचेगी। इसी गाडी का रैक गाड़ी संख्या 546 05 बन कर रतनगढ़ से रात 03.50 बजे चलकर दोपहर 14.15 बजे लुधियाना पहुंचेगा। इस गाड़ी के चलने से हजारों की संख्या में इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को लाभ होगा। साथ ही डेली पैसेंजरों को भी फायदा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि जब से रेलवे की ओर से जयपुर और चूरू के बीच बड़ी लाइन का विस्तार हुआ है, तब से यहां के निवासियों के लिए यात्रा सुविधाजनक होेने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि चूरूवासियों को इसके लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा है, लेकिन अब जब धीरे-धीरे इस रूट पर गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, तो चूरू वासियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

Hindi News / Churu / Train Service: लुधियाना से चूरू चलने वाली गाड़ी का रतनगढ़ तक विस्तार

ट्रेंडिंग वीडियो