scriptस्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में लगी आग, देखते ही देखते पूरी जल गई, कई बच्चे थे सवार | School Bus Fire: Suddenly Private School Bus Caught Fire, Villagers Rescued Children In Churu Rajasthan | Patrika News
चूरू

स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में लगी आग, देखते ही देखते पूरी जल गई, कई बच्चे थे सवार

School Bus Fire: हमीरवास थाना अंतर्गत गांव बालाण के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में आग लग गई।

चूरूAug 10, 2023 / 12:59 pm

Nupur Sharma

patrika_news_.jpg

चूरू पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। School Bus Fire: हमीरवास थाना अंतर्गत गांव बालाण के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में आग लग गई। तेज हवा के कारण बस से आग की लपटें उठने लगी। यह देखकर खेतों में काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर दौड़े। बस के चालक, परिचालक और ग्रामीणों ने बस में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन उनकी कॉपी-किताबें और बस्तें आग की भेंट चढ़ गए। आग से बस पूरी तरह से जल गई। वहीं बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसा दोपहर बाद हरियाणा की सीमा से निकलते ही बालाण गांव के पास हुआ।

यह भी पढ़ें

घूसखोर एक्सईएन मायालाल ठेकेदार महेश से बोला…कमीशन तो नहीं होगा कम, मोबाइल और देते तो अच्छा होता

समाजसेवी सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि गांव बालाण निवासी रमेश सिंह ने अपनी बस हरियाणा के बहल कस्बे स्थित निजी स्कूल में लगा रखी है। वह कई वर्ष से वह बालाण और वीराण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने का कार्य करता है। बुधवार को बहल से बस में बच्चों को बैठाकर वापस गांव की ओर आ रहा था। हरियाणा सीमा से निकलते ही बालाण गांव के नजदीक अचानक बस में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। धुआं निकलते देखा रमेश सिंह ने तुरंत बस को रोक दिया। बस से धुंवा निकलता देखकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद कुछ ही समय में बस को आग की लपटों ने घेर लिया तथा देखते ही देखते बस धू-धू करके जलने लगी। बाद में सूचना पर हमीरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें

नागफणी में पैंथर का मूवमेंट, वनकर्मी कर रहे निगरानी, दहशत में लोग

परिजन ले गए बच्चों को
हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे सकुशल होने पर उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। परिजनों ने बच्चों को बस से सकुशल निकलने वाले ग्रामीणों का आभार जताया। बस में करीब 20 बच्चें सवार थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

https://youtu.be/NXkbxewrVjo

Hindi News / Churu / स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में लगी आग, देखते ही देखते पूरी जल गई, कई बच्चे थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो