घूसखोर एक्सईएन मायालाल ठेकेदार महेश से बोला…कमीशन तो नहीं होगा कम, मोबाइल और देते तो अच्छा होता
समाजसेवी सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि गांव बालाण निवासी रमेश सिंह ने अपनी बस हरियाणा के बहल कस्बे स्थित निजी स्कूल में लगा रखी है। वह कई वर्ष से वह बालाण और वीराण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने का कार्य करता है। बुधवार को बहल से बस में बच्चों को बैठाकर वापस गांव की ओर आ रहा था। हरियाणा सीमा से निकलते ही बालाण गांव के नजदीक अचानक बस में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। धुआं निकलते देखा रमेश सिंह ने तुरंत बस को रोक दिया। बस से धुंवा निकलता देखकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद कुछ ही समय में बस को आग की लपटों ने घेर लिया तथा देखते ही देखते बस धू-धू करके जलने लगी। बाद में सूचना पर हमीरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हो पाया था।
नागफणी में पैंथर का मूवमेंट, वनकर्मी कर रहे निगरानी, दहशत में लोग
परिजन ले गए बच्चों को
हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे सकुशल होने पर उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। परिजनों ने बच्चों को बस से सकुशल निकलने वाले ग्रामीणों का आभार जताया। बस में करीब 20 बच्चें सवार थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।