scriptमनरेगा कर्मचारी ALERT, सरकार ने कर ली नकेल कसने की तैयारी! | Rural Development and Panchayati Raj Department Commissioner New Order For MGNREGA Work Inspection Alert! | Patrika News
चूरू

मनरेगा कर्मचारी ALERT, सरकार ने कर ली नकेल कसने की तैयारी!

NREGA Works Inspection: निरीक्षण कर्ता 21 अक्टूबर तक पंचायत में जाकर नरेगा योजना के चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। इस दौरान जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चूरूOct 16, 2024 / 02:03 pm

Akshita Deora

narega.jpg
MGNREGA News: महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में चल रहे गड़बड़ पर राज्य सरकार ने नकेल कसने की तैयारी में है। इसको लेकर राज्य सरकार ने जिम्मेदारों को नरेगा कार्यों का सघन निरीक्षण करने के हिदायत दी है।
निरीक्षण कर्ता 21 अक्टूबर तक पंचायत में जाकर नरेगा योजना के चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। इस दौरान जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग आयुक्त पुष्पा सत्यानी ( तत्कालीन जिला कलेक्टर चूरू ) ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर महात्मा गांधी नरेगा योजना में चल रहे अपूर्ण कार्यों का 21 अक्टूबर तक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण टीम प्रत्येक पंचायत समिति की पांच-पांच ग्राम पंचायतें जिसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना को लेकर वर्तमान पखवाड़े में सर्वाधिक श्रमिक नियोजन हुआ है, ऐसी पंचायत के सभी कार्यों का निरीक्षण जिला स्तर के अधिकारियों की ओर से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

MGNREGA News: मनरेगा में 100 दिन रोजगार को लेकर आई ये बड़ी खबर

23 को देने होगी रिपोर्ट


निरीक्षण में पंचायत समिति के अधिकारियों को शामिल नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में श्रमिक नियोजन ,समूहवार भुगतान, गत दिनों में किए गए कार्यों की गुणवत्ता, उपयोगिता तथा किए गए भुगतान के विरुद्ध मौके पर किए गए कार्यों आदि का आकलन कराया जाएगा। यदि जांच के दौरान कोई अनियमितता पाई गई तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करके 23 अक्टूबर तक राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजनी होगी। निरीक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय अधिकारियों का दल 21 अक्टूबर तक किए जाने वाले निरीक्षण की विस्तार पूर्वक रिपोर्ट ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को देंगे। इसमें निरीक्षण की गई ग्राम पंचायत कार्यों की संख्या, दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या जिसमें नियमित व संविदा कर्मियों की अलग-अलग जानकारी तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं का विवरण सहित दोषियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी जानकारी देनी होगी।

इनका कहना है


निरीक्षण दल गठित कर दिए गए हैं। वे किस-किस पंचायत में गए हैं और क्या-क्या देखा है ,यह सूचना मिलते ही जानकारी दी जाएगी। वैसे संपूर्ण रिपोर्ट सरकार को 23 अक्टूबर तक भेजनी है, अभी मैं वीसी से आई हूं।
श्वेता कोचर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चूरू
यह भी पढ़ें

आज से राजस्थान में हुआ ये बड़ा बदलाव, आदेश जारी

यहां संभावित निरीक्षण


जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के शोभासर ,गोपालपुरा, भीमसर, जेतासर, बगसरा अथुना, बिदासर के बेरासर, बाढ़सर, ज्याक, बंबू ,रेडा, चूरू के पीथीसर, देपालसर झरिया, थेलासर लालासर ,राजगढ़ के महलासर, नोरंगपुरा , नेशन , ख्याली, हरपालु सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों का निरीक्षण हो सकता है।

Hindi News / Churu / मनरेगा कर्मचारी ALERT, सरकार ने कर ली नकेल कसने की तैयारी!

ट्रेंडिंग वीडियो