चूरू

मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार खोज रही प्रोफेसर, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए लगा मेला

संविदा पर हो रही पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए बेरोजगारों का मेला उमड़ पड़ा

चूरूDec 13, 2017 / 11:47 am

Rakesh gotam

recruitment in churu medical college

चूरू. मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों सहायक प्रोफेसरों, वरिष्ठ प्रदर्शकों व रेजिडेंटों की भर्ती के लिए सरकार राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में तलाश कर रही है। फिर भी उक्त पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आ रहे। एक साल में केवल 32 टीचिंग स्टाफ ही मिल पाया है। वहीं संविदा पर हो रही पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए बेरोजगारों का मेला उमड़ पड़ा।
 


मंगलवार को प्रिंसिपल कक्ष में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार में बड़ी संख्या में युवक व युवतियां पहुंची। १२ पदों पर ३७ सीटों के लिए हो रही भर्ती के लिए ६७२ ने आवेदन किया। ५९८ ने साक्षात्कार दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कॉलेज प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया।
 

 

रात नौ बजे बाद तक चला साक्षात्कार

 

भर्ती के लिए करीब 12.30 बजे तक फार्म लिए गए। इसी बीच 10 बजे से साक्षात्कार भी शुरू कर दिए गए थे। साक्षात्कार के लिए दो टेबल लगाई गई थी। लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण रात नौ बजे बाद तक साक्षात्कार चला।

साक्षात्कार के दौरान पहुंचे जनप्रतिनिधि


छह माह की संविदा भर्ती के लिए जयपुर , बीकानेर , जोधपुर , गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर सहित कई जिलों से अभ्यर्थी आए। वहीं स्वीकृत पदों की तुलना में अधिक अभ्यर्थियों के होने से चयन समिति के सामने संकट खड़ा हो गया है। चूंकि एक पद को छोड़कर अधिकांश में एक व दो सीटों पर ही भर्ती होनी है, जबकि कुछ सीटों पर अभ्यर्थियों की संख्या सौ से दो सौ तक है। वहीं दूसरी पारी में साक्षात्कार कक्ष में जनप्रतिनिधयों के आने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगी। हालांकि वे किस काम से आए थे किसी ने नहीं बताया। प्रिंसिपल डा. वीरबहादुर सिंह ने बताया कि इस सप्ताह तक परिणाम जारी करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
 

भर्ती में 37 अनुपस्थित


दिनभर चली भर्ती में 37 अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद साक्षात्कार देने नहीं आए। कुछ विद्यार्थियों का कहना था आवेदित पद बहुत कम हैं। इसके कारण नंबर आना बहुत ही मुश्किल है। फिर भी यहां तक आए हैं तो साक्षात्कार देकर ही जाएंगे। महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी अधिक रही।
 

एक मिनट में एक अभ्यर्थी का इंटरव्यू

 

वहीं कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण इंटरव्यू के लिए कम समय दिया गया। कइयों ने बताया कि नाम पता व वर्तमान समय में क्या काम करते आदि पूछ कर छोड़ दिया गया। ज्ञातव्य हो कि करीब 10 घंटे में 599 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। अवसतन देखा जाए तो एक अभ्यर्थी को एक मिनट ही समय दिया गया। हालांकि दो काउंटर होने से कइयों को दो मिनट तक का समय दिया गया।

Hindi News / Churu / मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार खोज रही प्रोफेसर, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए लगा मेला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.