मंगलवार को प्रिंसिपल कक्ष में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार में बड़ी संख्या में युवक व युवतियां पहुंची। १२ पदों पर ३७ सीटों के लिए हो रही भर्ती के लिए ६७२ ने आवेदन किया। ५९८ ने साक्षात्कार दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कॉलेज प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया।
साक्षात्कार के दौरान पहुंचे जनप्रतिनिधि
छह माह की संविदा भर्ती के लिए जयपुर , बीकानेर , जोधपुर , गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर सहित कई जिलों से अभ्यर्थी आए। वहीं स्वीकृत पदों की तुलना में अधिक अभ्यर्थियों के होने से चयन समिति के सामने संकट खड़ा हो गया है। चूंकि एक पद को छोड़कर अधिकांश में एक व दो सीटों पर ही भर्ती होनी है, जबकि कुछ सीटों पर अभ्यर्थियों की संख्या सौ से दो सौ तक है। वहीं दूसरी पारी में साक्षात्कार कक्ष में जनप्रतिनिधयों के आने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगी। हालांकि वे किस काम से आए थे किसी ने नहीं बताया। प्रिंसिपल डा. वीरबहादुर सिंह ने बताया कि इस सप्ताह तक परिणाम जारी करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
दिनभर चली भर्ती में 37 अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद साक्षात्कार देने नहीं आए। कुछ विद्यार्थियों का कहना था आवेदित पद बहुत कम हैं। इसके कारण नंबर आना बहुत ही मुश्किल है। फिर भी यहां तक आए हैं तो साक्षात्कार देकर ही जाएंगे। महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी अधिक रही।