scriptRBSE 12th Result 2024 : चूरू के सरकारी स्कूल के छात्र ने हासिल किए 97 फीसदी अंक, प्रधानाचार्य, टीचर व ग्रामीण हुए खुश | RBSE 12th Result 2024 Churu government school student Nanda kishore scored 97 percent marks principal teacher and villagers happy | Patrika News
चूरू

RBSE 12th Result 2024 : चूरू के सरकारी स्कूल के छात्र ने हासिल किए 97 फीसदी अंक, प्रधानाचार्य, टीचर व ग्रामीण हुए खुश

RBSE 12th Result 2024 : चूरू एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ने 97 फीसदी अंक हासिल कर अपने जिले व गांव का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य, टीचर व गांववाले खुश से झूम उठे।

चूरूMay 20, 2024 / 06:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

RBSE 12th Result 2024 Churu government school student Nanda kishore scored 97 percent marks principal teacher and villagers happy

चूरू के सरकारी स्कूल के छात्र ने हासिल किए 97 फीसदी अंक

RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष-2024 सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं ) के तीनों वर्ग विज्ञान, वाणिज्य और कला के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम सोमवार को घोषित किए, जिसमें सभी वर्गों में छात्राओं ने बाजी मारी है। इस परीक्षा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाखाऊ (चूरू) के विद्यार्थी नंदकिशोर ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर गांव को गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य लियाकत अली ने बताया कि विद्यालय का उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से शानदार रहा है। इस परीक्षा में कुल 38 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से प्रथम श्रेणी में 19, द्वितीय श्रेणी में 13 एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण 05 परीक्षार्थी है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 37 हैं।

7 परीक्षार्थियों ने पाए 80 प्रतिशत से ऊपर अंक

विद्यालय प्रधानाचार्य लियाकत अली ने बताया कि विद्यालय के छात्र नंद किशोर पुत्र रामेश्वर लाल ने 485 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो कि विद्यालय के लिए एवं जिले के लिए कला वर्ग में गौरव का विषय है। छात्रा मौसम पुत्री विनय कुमार ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 7 है।
यह भी पढ़ें –

RBSE 12th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कॉमर्स ने किया कमाल, 98.95 फीसद हुए पास

मेहनत के अनुसार आएगा रिजल्ट

संस्था प्रधान लियाकत अली ने विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि के लिए शाला परिवार के सभी सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि अध्ययन एक सतत् प्रक्रिया है, जिसमें जो जितनी मेहनत करता है, वह उसी के अनुसार परिणाम (फल) प्राप्त करता है।
यह भी पढ़ें –

RBSE 12th Result 2024 : 12वीं कक्षा में पास विद्यार्थियों को सीएम भजनलाल की बधाई, फेल छात्रों को कही बड़ी बात

छात्र-छात्राओं का किया गया अभिनन्दन

इस अवसर पर विद्यालय के राम कुमार पूनियां, एकता, सीमा पूनियां, होशियार चन्द्र सारस्वत, विनोद कुमार ओम प्रकाश कस्वां, हनुमान प्रसाद शर्मा, विजयसिंह, ततहीर जहां, विनोद कुमारी, ममता दर्जी, परमेश्वर लाल, वन्दना, सोना पारीक, जतिन सचदेवा, सौरभ नेहरा व छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश कस्वां ने किया।

Hindi News / Churu / RBSE 12th Result 2024 : चूरू के सरकारी स्कूल के छात्र ने हासिल किए 97 फीसदी अंक, प्रधानाचार्य, टीचर व ग्रामीण हुए खुश

ट्रेंडिंग वीडियो