scriptहार के बाद पहली बार खुलकर बोले राजेंद्र राठौड़- मुझे जयचंदों ने हराया चुनाव, देखें वीडियो | Rajendra Singh Rathore statement in Taranagar | Patrika News
चूरू

हार के बाद पहली बार खुलकर बोले राजेंद्र राठौड़- मुझे जयचंदों ने हराया चुनाव, देखें वीडियो

Rajendra Singh Rathore : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ विधानसभा चुनाव में अपनी हार पर पहली बार खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का निर्णय स्वीकार है, लेकिन इसमें बहुत से जयचंदों ने भी अपनी भूमिका निभाई।

चूरूDec 18, 2023 / 08:37 pm

Kamlesh Sharma

Rajendra Singh Rathore statement in Taranagar

Rajendra Singh Rathore : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ विधानसभा चुनाव में अपनी हार पर पहली बार खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का निर्णय स्वीकार है, लेकिन इसमें बहुत से जयचंदों ने भी अपनी भूमिका निभाई।

तारानगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ विधानसभा चुनाव में अपनी हार पर पहली बार खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का निर्णय स्वीकार है, लेकिन इसमें बहुत से जयचंदों ने भी अपनी भूमिका निभाई। मुंह में राम और बगल में छुरी लेकर कई लोग अब सत्ता के नजदीक आने की कोशिश में लगे हैं। उनके चेहरे से नकाब खींचने के लिए कार्यकर्ता आतुर है। राठौड़ सोमवार को तारानगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा और आभार जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने चुनाव में धोखा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे पार्टी से दूर रहें।

कार्यकर्ताओं ने मेहनत की
राठौड़ ने कहा कि- कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की, मैं खुद की कमजोरी से भी हारा। ऐसी धरती पर चुनाव लड़ने चला गया, जहां वोट की फसल काटने से पहले जमीन को समतल करने से लेकर बुवाई की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी तुरंत बंद करें
सभा में राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के राज में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है। अब इसका हिसाब लिया जाएगा। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तुरन्त भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी बंद कर दें, नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार व विधानसभा सत्र इसी सप्ताह! मंत्री बनने की जुगाड़ में जुटे विधायक

राठौड़ कहे तो कुर्सी छोड़ने को तैयार- सहारण
चूरू से विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि राठौड़ की हार से काफी दुखी हैं। राठौड़ कहे तो वे अपने कुर्सी छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। वहीं, पूर्व विधायक डॉ.चन्द्रशेखर बैद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राठौड़ भीतरघात के कारण नहीं जीत पाए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qolrc

Hindi News / Churu / हार के बाद पहली बार खुलकर बोले राजेंद्र राठौड़- मुझे जयचंदों ने हराया चुनाव, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो