मामले की गंभीरता को देखते हुए बीदासर डीएसपी प्रहलाद राय छापर पहुंचे। प्रदर्शन करने वालों के साथ वार्ता कर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महेश रतावा, किसन सारडा, जयराम जांगिड़, उमाशंकर रतावा, श्याम माली,पार्षद देवकीनंदन सेन, नारायण पारीक,राजकुमार रतावा,मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया, पुलिस ने शूटरों को किस तरह पकड़ा, एक चूक पड़ी भारी
घटना को लेकर पीड़ित के पिता मनोज पुत्र कन्हैयालाल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनका बेटा आशीष ( 17 ) ने अपने इंस्टाग्राम पर राम मंदिर से संबधित पोस्ट डाली थी। वह शनिवार को करीब 5 बजे स्टेडियम में क्रिकेट खेलने गया था। इस पोस्ट से नाराज होकर शाम करीब साढे 5 बजे अरमान पुत्र मोहम्मद इकबाल, एजाज खान पुत्र युनुस खान, समीर खान पुत्र मुमताज खान व तीन चार अन्य ने आशीष के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अपनी करवाई कर रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कस्बे में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए पुलिस क़ानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है।
सुमन परिहार, थानाधिकारी, छापर