scriptPM Modi in Churu : जनसंवाद में PM मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ, किसानों के हित के लिए बोली ये बात | PM Modi on Rajasthan Congress Government for Farmer Loan Waiver | Patrika News
चूरू

PM Modi in Churu : जनसंवाद में PM मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ, किसानों के हित के लिए बोली ये बात

PM Modi in Churu : जनसंवाद में PM मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ, किसानों के हित के लिए बोली ये बात

चूरूFeb 26, 2019 / 02:50 pm

rohit sharma

PM Modi

PM Modi

चूरू।

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित किया। पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हुई Air Strike के बाद pm modi पहली बार राजस्थान के चूरू में संबोधन किया। पीएम ने अपने भाषण में कहा सौगंध है मुझे मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। देश से बढकऱ कुछ नहीं होता।
पीएम मोदी ने कहा एयर स्ट्राइक के बाद मोदी ने बताया आज का दिन महत्वपूर्ण दिवस। सभा में मोदी ने भारत माता के जयकारे भी लगवाए और कहा झुंझुनूं, चूरू, सीकर ने इस देश को बहुत से सपूत दिए है।
इस दौरान मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी आड़े लिया। PM मोदी ने कहा सरकार की गम्भीरता नहीं होने से प्रदेश के एक भी व्यक्ति को किसान सम्मान और आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिला।
PM मोदी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बोले, मैं राजस्थान की कांग्रेस सरकार से आग्रह करता हूँ कि वे हमारे द्वारा चलाई गई किसानों की योजना को रोके नहीं। देश के किसानों का भला करें।
बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस एयर स्ट्राइक के बाद मोदी का पहला जनसंवाद राजस्थान चूरू जिले में हुआ है लेकिन मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान और एयर स्ट्राइक का जिक्र नहीं किया।
Air Strike मंगलवार तडक़े 3.30 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार पाक में घुसकर हमला किया। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसा कर कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए है। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं पूरे राजस्थान सहित पूरे भारत में जश्र मनाया जा रहा है।

Hindi News / Churu / PM Modi in Churu : जनसंवाद में PM मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ, किसानों के हित के लिए बोली ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो