फायरब्रिगेड ( Fire Brigade ) राजगढ़ को बुलाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक यहां रखे प्रवेशफार्म, एनरोलमेंट फार्म,परीक्षा फार्म, टेबुलेशन रिकॉर्ड, उपस्थिति रजिस्टर, पुरानी फीस की रशीद बुक, शोध सामग्री, परीक्षा प्रेक्टिकल फाइल एवं आंतरिक-बाहय मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाएं,कर्मचारी रिकॉर्ड जिस्टर,ओरिजनल डिग्री, डिप्लोमा, प्रोविजनल डिग्री, माईग्रेशन, छात्र उपस्थित रजिस्टर सहित फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए। इस संबंध में पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।