जानकारी अनुसार हरियाणा सीमा पर स्थित गांव श्योपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान एवं उसके सामने एक होटल का निरीक्षण किया गया तथा प्रवासी मजदूरों को आइसोलेट करने के लिए चिन्हित किया। आगामी दो-चार दिनों में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूर को घर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से बसों में मजदूर सीमा पर पहुंचेगे। जहां पहले से तैयार कैम्प में सभी मजदूरों की जांच कर उनको घरों तक भेजने की कार्रवाई की जाएगी तथा संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम इंद्राजसिंह, तहसीलदार पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी वीरपाल, एएसपी भरतराज, थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आदि उपस्थित थे।