प्रिंसिपल डा. सीताराम गोठवाल ने बताया कि एमसीआई ने पिछले महीने कॉलेज के निरीक्षण किया था। चूरू कॉलेज में दूसरे सत्र के लिए जरूरी सभी उपकरण, स्टाफ, कक्षा-कक्ष आदि पर्याप्त पाए गए थे। अस्पताल में भी वार्ड, चिकित्सा सुविधा व जांच आदि की सुविधा पर्याप्त थी। एमसीआई के जांच अधिकारियों ने कॉलेज की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की थी। अब एमसीआई ने सरकार को 100 सीटों पर प्रवेश के लिए मंजूरी दे दी है। इससे कॉलेज में बैच की निरंतरता बनी रहेगी।
अब हो जाएंगे दो सौ छात्र
पीडीयू मेडिकल कॉलेज में अब इस सत्र से दो सौ एमबीएसएस के छात्र हो जाएंगे। वहीं छात्रों के आने से कॉलेज के अलावा शहर में स्थानीय कारोबार भी बढ़ेंगे। वहीं प्रवेश की मान्यता की खबर लगते ही प्रो. गजेन्द्र सक्सेना, डा. एफएच गौरी, डा. शरद जैन, डा. हनुमान जयपाल, डा. जेपी चौधरी, डा. दीपक चौधरी, डा. विकास देवड़ा, डा. बजरंग सोनी, डा. जगदीश खीचड़, डा. जगदीश, डा. अनीता सारण, डा. उत्तम, डा. सरयू सेन, डा. कुलदीप, डा. सुधांशु सारण, डा. पूजा, वेदप्रकाश आदि ने खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भी खुशी मनाई।