scriptNEET: जतिन ने नीट में हासिल की 43 वीं रैंक | Jatin secured 43rd rank in NEET | Patrika News
चूरू

NEET: जतिन ने नीट में हासिल की 43 वीं रैंक

स्थानीय निवासी जतिन सहारण ने नीट परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। युवा अधिवक्ता अजय सहारण के पुत्र सीकर में कोङ्क्षचग करने वाले मात्र 17 वर्ष 1 माह के जतिन ने अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की है।

चूरूJun 15, 2023 / 10:35 am

Madhusudan Sharma

NEET: जतिन ने नीट में हासिल की 43 वीं रैंक

NEET: जतिन ने नीट में हासिल की 43 वीं रैंक

सादुलपुर. स्थानीय निवासी जतिन सहारण ने नीट परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। युवा अधिवक्ता अजय सहारण के पुत्र सीकर में कोङ्क्षचग करने वाले मात्र 17 वर्ष 1 माह के जतिन ने अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की है। ओबीसी वर्ग के अनुसार यह रैंक 9 वीं बनती है। बताया कि नियमानुसार उम्र की वरीयता के हिसाब से रैंक तय की जाती है, जबकि जतिन की आयु मात्र 17 साल की है। लॉड्र्स इंटरनेशनल स्कूल में आरम्भ से अध्ययन कर सीकर में कोङ्क्षचग करते हुए जतिन ने नीट की परीक्षा दी। उसने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। जतिन में अपनी उपलब्धि का श्रेय मेहनत, लगन, नियमित पढ़ाई तथा अनुशासन के साथ साथ दादी संतोष देवी सहारण, अपने माता-पिता को दिया है। चाचा एडवोकेट जितेंद्र सहारण एवं विजेन्द्र सहारण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट चरण ङ्क्षसह पूनियां ने खुशी जाहिर की। जतिन के पिता एडवोकेट अजय सहारण ने बताया कि उसके दादा महेंद्र ङ्क्षसह सहारण का उसे डॉ बनाने का सपना था। लेकिन वह अपने पिता का सपना पूरा नहीं कर सका, लेकिन पोते जतिन ने अपने दादा का सपना पूरा किया है। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी रैंक के आधार पर जतिन को एम्स में प्रवेश मिल सकेगा। इधर जिले में भी अनेक होनहारों ने भी मुकाम हासिल किया है। इसी क्रम में जयपुर रोड ओवरब्रिज के पास स्थित समर्पित साइंस स्कूल के 5 विद्यार्थी नीट एग्जाम 2023 में सफल हुए हैं । मानद निदेशक संजीव इशराण ने बताया कि चूरू शहर में समर्पित ने सर्वाधिक सलेक्शन दिए हैं। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के लिए समर्पित के स्नेहा सैनी, राहुल दुलार, गरिमा भास्कर, अजीत ङ्क्षसह और दिव्या राठौड़ ने 620 से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। जिसके लिए उन्होने पूरी समर्पित टीम को साधुवाद दिया। सफल अभ्यर्थियों का संस्थान में माला, साफा पहनाकर अभिनदंन किया। गीतांजली पब्लिक स्कूल की छात्रा $खुशबू बुंदेला पुत्री धनराज बुंदेला का कक्षा 12वीं के साथ एनईईटी(नीट) 2023 में 2643वीं आल इंडिया रैंक के साथ चयन हुआ है। खुशबू ने इसी सत्र में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग से 85 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। चेयरमैन दामोदर गौत्तम, मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर विनय गौत्तम, निदेशक गौरव गौत्तम ने बताया कि मेहनती और लगनशील खुशबू की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय गौरवान्वित हुआ है। समस्त विद्यालय स्टाफ ने खुशबू को बधाई दी। इसी प्रकार नीट परीक्षा में देवांशु चौधरी ने भी शानदार उपलब्धि हासिल की है। सूबे सिंह चौधरी प्रधानाचार्य सिरसला व विनिता व.अ. के पुत्र देवांशु ने 640 अंक हासिल कर ऑल इंडिया में 9942 रैंक प्राप्त की है। छात्र ने उपलब्धि का श्रेय माता -पिता की प्रेरणा और उसकी ओर से की गई कड़ी मेहनत को दिया है।

Hindi News / Churu / NEET: जतिन ने नीट में हासिल की 43 वीं रैंक

ट्रेंडिंग वीडियो