चूरू

Solar Power Plants:- सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए बढ़ा रुझान: पूरे देश में राजस्थान अव्वल

चूरू. कुुसम योजना को लेकर किसानों की समस्याओं के निदान के लिए अक्षय ऊर्जा निगम एवं जोधपुर डिस्कॉम की ओर से जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को किसानों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे संवाद किया गया।

चूरूMay 28, 2022 / 12:41 pm

Vijay

Solar Power Plants:- सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए बढ़ा रुझान: पूरे देश में राजस्थान अव्वल

किसानों के साथ किया संवाद
चूरू. कुुसम योजना को लेकर किसानों की समस्याओं के निदान के लिए अक्षय ऊर्जा निगम एवं जोधपुर डिस्कॉम की ओर से जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को किसानों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे संवाद किया गया। डिस्कॉम एसई एमएम ङ्क्षसघवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अधिकारी हरी राम शाह, प्रोजेक्ट मैनेजर कपिल वर्मा, टेक्निकल मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर विनय पारीक ने कुसुम कंपोनेंट घटक ए में स्थापित सौर परियोजनाओं में आ रही मुश्किलों के निवारण तथा शेष परियोजनाओं की तीव्र गति से स्थापना के लिए कृषकों, उद्योग विभाग तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीराम शाह ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान घटक ए के अंतर्गत राज्य में कुल 623 किसानों से 722 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों के राजस्थान के सभी जिलों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अभी तक 27 सौर ऊर्जा संयंत्र (कुल क्षमता 33 मेगावॉट) की स्थापना के साथ राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। अक्षय ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि कि इस योजना के प्रारंभ में बैंकों द्वारा कृषकों को बिना कोलेटरल (गिरवी) सिक्युरिटी के कोई ऋण नहीं दिया जाता था, किन्तु कृषक हित में अब 70 प्रतिशत का ऋण बिना कोलेटरल (गिरवी) सिक्युरिटी लिये बैंकों द्वारा प्रारंभ कई कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
राजस्थान के उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 6 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। कुसुम कंपोनेट-ए में 27 परियोजनाएं स्थापित कर राजस्थान देश का अव्वल राज्य है। हाल ही एम एन आर ई भारत सरकार ने परफॉर्मेंस बैंक गारंटी की 5 लाख प्रति मेगावॉट की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया है। बैठक में एलडीएम नरेश नागपाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एक्सईएन अनिल पूनिया सहित अधिकारी मौजूद रहे।
बीआरओ आज लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक
रतनगढ़. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लेकर पीसीसी की ओर से नियुक्त शहर ब्लॉक एवं देहात ब्लॉक के बीआरओ शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अरङ्क्षवद चाकलान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार होने वाले संगठनात्मक चुनावों को लेकर आज 28 मई शनिवार को प्रात: 11:00 बजे स्थानीय पोद्दार गेस्ट हाउस में पीसीसी से नियुक्त शहर ब्लॉक के बीआरओ पेमाराम एवं देहात ब्लॉक के बीआरओ जगदीश प्रसाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा आगामी होने वाले ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक चुनावों से संबंधित दिशानिर्देशों से अवगत कराएंगे।

Hindi News / Churu / Solar Power Plants:- सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए बढ़ा रुझान: पूरे देश में राजस्थान अव्वल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.