जानकारी के मुताबिक हॉल निवासी पूनिया कॉलोनी मनोज बेनीवाल राजगढ़ रोड पर एक शॉप है, वो शादियों में घोडी, ऊंटगाड़ी व डीजे किराए पर देने का काम करता है। उसके पास करीब 10-15 लोग काम करते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को मनोज बेनीवाल सहित बाबूलाल गुर्जर निवासी मुनीम जी की ढाणी, अर्जुन नायक निवासी पूनिया कॉलोनी, सुमित नायक निवासी पूनिया कॉलोनी, करन बेनीवाल व ऑन्द गोदारा निवासी चलकोई ने एक साथ खाना खाया था।
शुक्रवार सुबह बाबूलाल गुर्जर की तबीयत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन उसकी रास्ते में मौत होने पर परिजन शव को चूरू लेकर पहुंचे।
शाम को मनोज बेनीवाल की तबीयत खराब होने पर परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद में अर्जुन, सुमित, करन व ऑन्द को भी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क सहित सदर थानाधिकारी सुभाषचंद्र व अस्पताल चौकी प्रभारी अल्का विश्नोई भी पहुंचे। सीओ सिटी बुरडक ने बताया कि तबीयत दूषित भोजन से बिगड़ी है या कोई अन्य कारण है, रिपोर्ट आने के बाद ही जांच में खुलासा हो सकेगा।