रतनगढ़. शिवबाड़ी के पास जाहरवीर गोगा महाराज का दुग्धाभिषेक नानूराम माली के सान्निध्य में पंडित मधुसूदन शर्मा ने कराया। दुग्धाभिषेक से पूर्व गोगा जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया गया । इस अवसर पर देवीदत्त स्वामी, ओम सारस्वत, श्याम पुरोहित, महेंद्रकुमार सारस्वत, पृथ्वीराज गौड़ उपस्थित थे।
चूरू. चूंरू में गोगामेड़ी पर बुधवार को गोगाजी का मेला भरेगा। कड़वासर गोगामेड़ी धाम पर बुधवार रात गोगाजी महाराज का मेला भरेगा। धाम के भक्त तुलसीराम शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से 17 वर्षों से मेले का आयोजन हो रहा है।
भजन संध्या 16 को
सरदारशहर. चातुर्मास ज्ञान यज्ञ समारोह में श्री नाथजी भक्त मंडल, गोशाला बास की ओर से 16 अगस्त को भजन संध्या होगी। भजन संध्या में अमृतनाथ आश्रम, फतेहपुर के संत विकासनाथ व स्मृतिनाथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष ही जीवन का स्तंभ
सरदारशहर. कस्बे में सोमवार को सत्संग कार्यक्रम हुआ। इसमें स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष ही जीवन का स्तंभ है। उन्होंने कहा कि जीवन धर्म से शुरू हो ओर मोक्ष से अंत हो तभी जीवन सार्थक हो सकता है। संचालन नथमल वर्मा ने किया। इसी प्रकार जैतासर गांव में चल रही नानी बाई का मायरो कथा का वाचन संत शंकरदास ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।