परिणाम शत प्रतिशत निशुल्क पढ़ाने वाले युवाओं की टीम की मेहनत रंग लाई और बच्चों के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार हुआ। गत तीन वर्षों से कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा और गत चार वर्षो से कक्षा 10 का परिणाम 95 प्रतिशत से उपर रहा है।
गणतंत्र दिवस पर करवाएंगे सम्मानित
ग्राम पंचायत के सरपंच गोपालराम बिडासरा ने शुक्रवार को स्कूल जाकर इन युवाओं की ओर से की जाने वाली समर्पित सेवा को देखा और सराहना की। सरपंच बिडासरा ने पत्रिका को बताया कि इन चारों युवाओं को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिए इनके नाम प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत की ओर से भेजे जाएंगे।
ग्रामीण श्यामसिंह व दीपसिंह, व्याख्याता संजयकुमार बागड़ा व पोस्टमैन राजकुमार शर्मा शाला में आकर कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को छुट्टियों में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी विषय निशुल्क पढ़ा रहे हैं। जो प्रशंसनीय कार्य है।
सीता शर्मा, प्रधानाचार्या, राउमावि, जीली