bell-icon-header
चुरू

Rajasthan Crime: राजस्थान में नशे के सौदागरों का फिल्मी अंदाज: 5 करोड़ का डोडा-पोस्त पकड़े जाने के बाद बड़ा खुलासा

Churu News: डोडा-पोस्त तस्कर अब पुलिस से बचने बचने का पूरा इंतजाम कर के चलते हैं। 5 करोड़ रुपए का डोडा-पोस्त पकड़े जाने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है।

चुरूJul 20, 2024 / 04:17 pm

Santosh Trivedi

Churu News: डोडा-पोस्त तस्कर अब पुलिस से बचने बचने का पूरा इंतजाम कर के चलते हैं। यहां तक की चालक को नया फोन देकर भेजते हैं। स्वयं विदेश के नेट के नंबरों से बात करने के साथ एस्कोर्ट में भी गाड़ी लगाई जाती है। भानीपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को पकड़े गए 5 करोड़ के डोडा-पोस्त की प्रारंभिक जांच में ऐसा ही खुलासा हुआ है।
राजस्थान पुलिस को मुख्य तस्कर का नाम तो पता चल गया है, लेकिन यह नाम सहीं है या फर्जी इसका पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही लग सकेगा। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक दलजीत सिंह पिछले 15 साल से ट्रक चला रहा है।

असम में साथी ने करवाया तस्करों से सपर्क

दलजीत ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि करीब पांच माह पहले जलालाबाद कांधा गांव का रहने वाला लक्खा उसे असम के गुवाहाटी में मिला। लक्खा भी ट्रक चलाने का काम करता है। लक्खा ने दलजीत से कहा कि उसके मालिक जोगा का ट्रक चलाने पर एक चक्कर के ही 20 हजार रुपए मिल जाते हैं। रुपए के लालच में दलजीत ने ट्रक चलाने की हां कर दी। इसके बाद 14 जुलाई को वह उसके घर आया और डोडा-पोस्त का चक्कर लगाने के लिए कहा।

पहले घुमाते रहे कार में, फिर दिया फोन

आरोपियों ने दलजीत का फोन उसके घर पर ही रखवा दिया। उसके बाद जोगा और उसके दो साथियों ने दलजीत को अपनी कार में बैठा लिया। यह लोग उसे मोगा, बठिंडा, डबवाली, हनुमागढ़, पल्लू भारतमाला रोड से जैतपुर ले गए। यहां से सरदारशहर, किशनगढ़ होते हुए भीलवाड़ा, चित्तोड़ होते हुए मंदसौर ले गए। मंदसौर टोल पारने पर एक अन्य चालक वहां कंटेनर लेकर आया। उसने डोडा-पोस्त से भरी हुई गाड़ी जोगा को सौंप दी। यहां पर उसे एक मोबाइल फोन भी दिया गया। इस फोन के वाट्सएप पर जोगा विदेश के नंबरों से उससे बात कर रहा था।
यह भी पढ़ें

फिर सुर्ख़ियों में आई अंजू, अब अमेरिका जाने की हो रही तैयारी… 

संबंधित विषय:

Hindi News / Churu / Rajasthan Crime: राजस्थान में नशे के सौदागरों का फिल्मी अंदाज: 5 करोड़ का डोडा-पोस्त पकड़े जाने के बाद बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.