scriptवार्षिकोत्सव के बजट में की कटौती, मिलेंगे केवल 5 हजार | Cut in the budget of the annual festival, will get only 5 thousand | Patrika News
चूरू

वार्षिकोत्सव के बजट में की कटौती, मिलेंगे केवल 5 हजार

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस बार भी वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। लेकिन सरकार ने इस बार इस कार्यक्रम में दिए जाने वाले बजट में कटौती कर दी है।

चूरूDec 31, 2022 / 01:13 pm

Madhusudan Sharma

वार्षिकोत्सव के बजट में की कटौती, मिलेंगे केवल 5 हजार

वार्षिकोत्सव के बजट में की कटौती, मिलेंगे केवल 5 हजार

चूरू. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस बार भी वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। लेकिन सरकार ने इस बार इस कार्यक्रम में दिए जाने वाले बजट में कटौती कर दी है। जानकारी के अनुसार राज्य के 64 हजार सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 6 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य किया जाएगा। लेकिन इनका सफल आयोजन कैसे होगा इसको लेकर आयोजन करने वाले संस्था प्रधान असमंजस में है। क्योंकि समग्र शिक्षा की ओर से माध्यमिक स्कूलों को 5 हजार व प्राथमिक स्कूलों को केवल 3 हजार रुपए का बजट जारी किया है। जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। पिछली बार माध्यमिक स्कूलों को 10 हजार व प्रारंभिक शिक्षा के स्कूल को 5 हजार रुपए का बजट जारी किया गया था। अबकी इसमें में कटौती कर दी गई है। वर्तमान में महंगाई को देखते हुए माध्यमिक स्कूलों में 5 व प्राथमिक स्कूलों में 3 हजार रुपए की राशि में टेंट, बैनर, माईक व स्पीकर साथ ही पूर्व व वर्तमान मेधावी विद्यार्थियों व भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाना है। इसके लिए संस्था प्रधानों को भामाशाहों से सहयोग के लिए मान मनुहार करनी पड़ती है, यदि सहयोग नहीं मिला तो वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में खर्च अपनी जेब से करना पड़ेगा। विभाग तो माध्यमिक स्कूलों को 5 हजार व प्राथमिक स्कूलों का 3 हजार रुपए की राशि देकर इतिश्री कर रहा है। साथ ये राशि भी आयोजन होने के लम्बे समय बाद मिलती है। इस आयोजन में दानदाताओं व भामाशाहों आमंत्रित किया जाएगा। जिसके लिए विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कमेटी का गठन करना होगा। इस कमेटी में संस्था प्रधान सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव के आयोजन के बाद इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को देनी होगी व शाला दर्पण पर अपलोड करनी होगी। राज्य शिक्षा परिषद् ने आयोजन के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसमे कोविड 19 की पालना करनी होगी।

इनका कहना है
राज्य के सरकारी स्कूलों में विभाग की ओर से वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के लिए विभाग की ओर से जारी राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जिससे आयोजन नहीं हो सकता। सफल आयोजन में अधिक राशि के लिए शिक्षकों व संस्था प्रधानों को दानदाताओं व भामाशाहों से मान मनुहार करनी पड़ती है जो सही नहीं है। इस आयोजन के लिए माध्यमिक स्कूलों को 25 हजार व प्राथमिक स्कूलों को 12 हजार रूपए की राशि जारी करें।
मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ, रेसटा,राजस्थान

Hindi News / Churu / वार्षिकोत्सव के बजट में की कटौती, मिलेंगे केवल 5 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो