अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है… ( coronavirus In Rajasthan )
खतरे को भांपते हुए चूरू जिला कलक्टर ने चूरू और सरदारशहर में बुधवार रात से ही कफ्र्यू ( Curfew In Churu ) की घोषणा कर दी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने में किसी तरह की कोताही न बरतें।
जानिए क्यों गंभीर हुआ ये मामला ( Coronavirus In Churu ) गौरतलब है कि चूरू में भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के मिलने के बाद से मची अफरातफरी मची हुई है। 18 मार्च से यहां लोगों के जाने का सिलसिला शुरू हुआ। 30 मार्च को मामला इसलिए गंभीर हो गया, क्योंकि अकेले दिल्ली में ही मर्कज के प्रोग्राम में गए 24 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। तेलंगाना में तो सम्मेलन में शामिल हुए 6 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत की भी खबर आ रही है। इस धार्मिक सम्मेलन में 281 विदेशी भी आए थे। जानकारी छुपाने की कीमत पूरे चूरू जिले को खतरे में डाल चुकी है।
चूरू जिला 01.04.2020——————–स्क्रीनिंग – 13331संदिग्ध- 230पॉजीटिव- 07 ( प्रतीकात्मक तस्वीर ) यह खबरें भी पढ़ें… राजस्थान में 19 कोरोना मरीजों को डॉक्टरों की मेहनत ने पॉजीटिव से किया नेगेटिव, 15 हो गए डिस्चार्ज