कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया
सरदारशहर. बरड़ासर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक पं. ओमप्रकाश तिवाड़ी ने कहा कि भगवान भक्त की पुकार सुनकर उन्हें मुक्ति प्रदान करते है। कथा में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मूलसिंह राठौड़, नौरगलाल जांगिड़, अमरचन्द मेघवाल, समदरसिंह, परमेश्वर पारीक, बहादुरसिंह, भगवानदान चारण, लक्ष्मीनारायण पारीक उपस्थित थे।
मंदिर में विराजे भगवान श्रीश्याम
सादुलपुर. गांव लंबोर छिंपीयान में नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए तथा श्रीश्याम की मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान श्रीश्याम के जयकारों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। हवन में लोगों ने आहुति दी। गुरुवार रात जागरण में मनीषा शांडिल्य, महेन्द्र शर्मा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में श्रीश्याम भक्तमंडल लंबोर छिंपीयान के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।
अध्यात्म चेतना यात्रा को लेकर बैठक
सरदारशहर. गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना यात्रा को लेकर बालकनाथ की बगीची में बैठक आयोजित हुई। साध्वी गोपाल दीदी ने बताया कि 8 मई को अध्यात्म चेतना यात्रा सरदारशहर पहुंचेगी। मनीराम सारण व सांवरमल कम्मा ने भी विचार व्यक्त किए।