पूजन सामग्री की खरीदारी हुई
रविवार को दीपावली की पूजन की खरीदारी खास तौर पर हुई। इस मौके पर फलों, सब्जी व फूलों की दुकानों पर शाम तक लोगों की भीड़ रही। लोगों ने पारंपरिक पूजा का सामान खरीदा। जिसमें लाल बेर, गन्ना, काचरे, मतीरे, सिंघाड़े, कमल, गुलाब व गेंदे की फूलमालाएं खरीदी। इसके अलावा मिठाई की भी जमकर खरीद की गई।
आतिशबाजी के लिए खरीदे पटाखे
इस बार आतिशबाजी के लिए लोगों ने बड़े पैमाने पर पटाखों की खरीद की। पटाखों को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह दिखा। ग्रीन पटाखें की आम पटाखों से करीब 30 प्रतिशत कीमतें अधिक होने के बाद भी लोगों ने पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन पटाखे ही खरीदे।
वनवे रहा ट्रेफिक
त्योहार की खरीदारी करने आए लोगों की सुविधा के लिए प्रमुख बाजारों में ट्रेफिक को वनवे किया गया। बाजारों में पुलिस के जवान व महिला कार्मिकों को तैनात किया गया। सुभाष चौक के बाद दुपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रही। इधर, गढ चौराहे के बाद वाहनों के प्रवेश पर रोक रही।