प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सवारियों से भरी हुई निजी बस शाम को चूरू से सरदारशहर की तरफ जा रही थी। सेठानी जोहड के पास बस का टायर मिट्टी में फंस गया, बाद में संतुलन बिगड़ने से बस पलटी खा गई। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोग दौड़कर मदद के लिए पहुंचे व अन्दर फंसे लोगों को बाहर निकाला। राजकीय भरतिया अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ नौशाद व आरीफ ने बस में फंसे लोगों का बाहर निकालने में मदद की।
पंचायत ने दी हुक्का-पानी बंद करने की धमकी, पीड़ित ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें पूरा मामला
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। हादसे में राजेश प्रजापत 19 साल निवासी रामदेवरा, चूरू, सुशीला निवासी कामासर, परमेश्वरी निवासी कामासर, हरिश निवासी रडमालसर, भगवती निवासी कामासर, संतरा निवासी रावतसर, बिनम कांता निवासी रामपुरा, मांगीलाल निवासी कामासर, दलीप निवासी रतनगढ व मयंक निवासी रामपुरा बास आदि घायल हो गए।